सीहोर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नगर पालिका परिषद ने स्टॉप डैम की सफाई शुरू कर दी है। इस वर्ष सबसे अधिक विसर्जन टाउन हॉल के पास स्थित रविंद्र सांस्कृतिक भवन के स्टॉप डैम में हुआ।
.
नगर में प्रतिमाओं का विसर्जन मुख्य रूप से दो स्थानों पर होता है। एक टाउन हॉल के पास और दूसरा रविंद्र सांस्कृतिक भवन के निकट स्थित स्टॉप डैम में।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि शहरवासियों ने पूरी विधि-विधान से टाउन हॉल स्थित विसर्जन घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और खुशहाली आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के सफाईकर्मी विसर्जन घाट की साफ-सफाई में जुटे हैं।