Last Updated:
हाल ही में रांची की सड़कों पर धोनी एक एंटीक रॉल्स रॉयस (Rolls Royce Silver Wraith) चलाते हुए नज़र आए. जैसे ही इस क्लासिक कार में धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस की दीवानगी चरम पर पहुंच गई. लोग रां…और पढ़ें
हाल ही में रांची की सड़कों पर धोनी एक एंटीक रॉल्स रॉयस (Rolls Royce Silver Wraith) चलाते हुए नज़र आए. जैसे ही इस क्लासिक कार में धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस की दीवानगी चरम पर पहुंच गई. लोग रांची की सड़कों पर उन्हें देखने उमड़ पड़े, और हर कोई एक झलक पाने को बेताब हो गया.
धोनी को इस अंदाज़ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। जब एक सुपरस्टार बिना किसी तामझाम के अपनी पसंदीदा विंटेज कार लेकर सड़कों पर निकलता है, तो ये पल खुद ब खुद खास बन जाता है. इस बार धोनी अपनी रोल्स-रॉयस कार को रांची की सड़कों पर दौड़ाते नजर आए, जो देखने में बेहद क्लासिक और शाही अंदाज की लग रही थी. रांची की सड़कों पर जब यह कार चली तो वहां मौजूद फैंस हैरान रह गए और उनकी कार के पीछे भागने लगे. कई लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.धोनी जब घर से बाहर इस शाही कार पर आए तो एक फैन तो लगातार इस कार के पीछे भागता नजर आया.