विजयपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया।
श्योपुर के विजयपुर में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं उठाईं।
.
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को अभी तक पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है। खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की गई। फुके ट्रांसफार्मर बदलने, किसानों के बिजली बिल माफ करने और बैंक ऋण वसूली स्थगित करने की मांग भी रखी गई।
क्षतिग्रस्त सीसी सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था सुधारने की मांग
नल-जल योजना से क्षतिग्रस्त सीसी सड़कों की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग की गई। नगर परिषद की ओर से तोड़े गए मकानों के मालिकों को मुआवजे, विजयपुर में भूमि नामांतरण और बंटवारे के लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने की भी मांग की गई।
किसानों ने रैली निकालकर मुआवजे की मांग की।
बायपास रोड से प्रभावित किसानों को मुआवजे देने की मांग
ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान मांगा गया। बुद्धापुरा, कटरा का पुरा और शिवलालपुरा आदिवासी बस्ती तक सड़क निर्माण की मांग की गई। बायपास रोड से प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग भी शामिल की गई।
रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय में एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने चेतावनी दी कि 30 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी, विधायक मुकेश मल्होत्रा और वरिष्ठ नेता नीटू सिकरवार उपस्थित रहे।