चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़े; गेट तोड़कर घर में घुसकर की चोरी।
राजगढ़ के खिलचीपुर में चोरों ने एक किराना व्यापारी के सूने मकान से नगदी और जेवरात चुरा लिए। कालाजी बड़ली में रामदेव मंदिर के पास दुकान चलाने वाले बाबूलाल मालाकार के घर में वारदात हुई।
.
बाबूलाल मंगलवार रात साढ़े 12 बजे तक दुकान पर थे। वे दुकान बंद कर बाजार स्थित अपने दूसरे मकान पर सोने चले गए। इस दौरान उनका कालाजी बड़ली वाला मकान खाली था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया।
बाबूलाल मालाकार के घर में हुई वारदात।
70 हजार नगदी-चांदी के जेवर लेकर भागे चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़े। उन्होंने टावर का गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी और पेटी का सामान बिखेर दिया। उन्होंने 70 हजार रुपए नगद, तीन जोड़ी चांदी की पायल और दो चांदी की अंगूठियां चुरा लीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब बाबूलाल मकान पहुंचे, तो घर का सामान बिखरा मिला। अलमारी और गुल्लक से सामान गायब था। उन्होंने तुरंत खिलचीपुर थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साक्ष्य जुटाने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

अलमारी और पेटी का सामान बिखेर दिया।