Last Updated:
Hasin Jahan Viral Post: मोहम्मद शमी हर महीने अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां और बेटी के लिए चार लाख रुपये का गुजारा भत्ता देते हैं. हसीन जहां ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है…और पढ़ें
‘औरतबाज आदमी…’
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि ऐसे रिश्ते न केवल उस महिला के लिए बल्कि पूरी समाज की महिलाओं के लिए नुकसानदेह हैं. हसीन जहां ने आगे कहा कि औरतबाज आदमी केवल अपना लाभ निकाल रहे हैं, महिलाओं की इज्जत और जिंदगी का खिलवाड़ कर रहे हैं. हसीन ने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि शादी करना और अपने जीवन को सम्मानजनक तरीके से जीना ही सबसे सही मार्ग है.
View this post on Instagram