सतना में सूने घर का ताला तोड़कर नगदी-जेवर चोरी: मां के इलाज के लिए अस्पताल में था परिवार; ढाई लाख का सामान चुरा ले गए बदमाश – Satna News

सतना में सूने घर का ताला तोड़कर नगदी-जेवर चोरी:  मां के इलाज के लिए अस्पताल में था परिवार; ढाई लाख का सामान चुरा ले गए बदमाश – Satna News


सतना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के साहू मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान से करीब ढाई लाख की नकदी और जेवर चुरा लिए। चोरी की यह वारदात मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को उस समय हुई जब मकान मालिक अपने बीमार मां के साथ अस्पताल में रुका हुआ था।

.

जानकारी के अनुसार, खेरमाई रोड निवासी बाबू सोंधिया की मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम छुट्टी मिलने के बाद पूरा परिवार मां के साथ अस्पताल में ही रुक गया।

इसके बाद रात के समय चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब 70 हजार रुपए नकद, चार तोला सोने के गहने और एक किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

मकान मालिक ने दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी

बाबू सोंधिया ने बताया कि यह रकम मां के इलाज के लिए रखी गई थी। चोरी की जानकारी उन्हें सुबह 4 बजे मकान मालिक से मिली, जब उसने ताले टूटे होने की सूचना दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल कर एफआईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की तलाश जारी है।



Source link