सिर्फ 27 बॉल में टारगेट पूरा, अभिषेक की आंधी और कुलदीप का कहर

सिर्फ 27 बॉल में टारगेट पूरा, अभिषेक की आंधी और कुलदीप का कहर


Last Updated:

एशिया कप में भारतीय टीम ने यूएई को 57 रन पर समेटा और फिर 27 बॉल में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की. कुलदीप यादव ने 4 जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए

भारत ने एशिया कप में यूएई को एकतरफा मुकाबले में हराा य
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप का आगाज उसी अंदाज में किया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले को धारदार गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से एकतरफा बना दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे महज 13.1 ओवर में 57 रन पर ही सिमट गई. शिवम दुबे ने भी इस मैच में 3 विकेट चटकाए. भारत ने जीत का लक्ष्य महज 27 बॉल में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

एशिया कप में अपने अभियान की  शुरुआत भारतीय टीम ने गजब तूफानी अंदाज में की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यूएई की शुरुआत अच्छी रही थी. ओपनर अलीशान शराफू ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और स्कोर पहले 2 ओवर में तेजी से आगे बढ़ाया. जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट झटका और फिर मैच पूरी तरह से बदल गया. वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया और फिर कुलदीप यादव ने तो कहर ही ढा दिया.



Source link