Last Updated:
एशिया कप में भारतीय टीम ने यूएई को 57 रन पर समेटा और फिर 27 बॉल में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की. कुलदीप यादव ने 4 जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए
एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत भारतीय टीम ने गजब तूफानी अंदाज में की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यूएई की शुरुआत अच्छी रही थी. ओपनर अलीशान शराफू ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और स्कोर पहले 2 ओवर में तेजी से आगे बढ़ाया. जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट झटका और फिर मैच पूरी तरह से बदल गया. वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया और फिर कुलदीप यादव ने तो कहर ही ढा दिया.
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
4⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Shivam Dube
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Axar Patel & Jasprit Bumrah