हारना तो है ही… ये क्‍या बोल गए शोएब अख्‍तर? UAE के लिए सेट किया नया टारगेट

हारना तो है ही… ये क्‍या बोल गए शोएब अख्‍तर? UAE के लिए सेट किया नया टारगेट


Last Updated:

India vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई का मुकाबला है. शोएब अख्तर ने साफ किया कि आज के मैच में यूएई का हारना तो तय है ही. अगर वो भारत को चुनौती दे पाते हैं तो भी यह उनके लिए जीत के बराबर ही होगा.

हारना तो है ही... ये क्‍या बोल गए शोएब अख्‍तर? UAE के लिए सेट किया नया टारगेटआज यूएई और भारत का मैच है. (File Photo)
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. आज भारत और यूएई के बीच मुकाबला है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच से पहले ही यह साफ कर दिया है कि यूएई का आज हारना तय है. अगर वो भारत के सामने चुनौती पेश करते हैं तो भी यह उनके लिए जीत जैसा ही होगा. अख्‍तर का कहना है कि भारत के पास इतने विकल्प हैं कि यह तय करना ही मुश्किल होगा कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में उतारा जाए और किन्हें बाहर बैठना पड़ेगा.

भारत की टीम देख डरे अख्‍तर!
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल आउटसाइड एज पर कहा, “अच्छा, शुभमन भी आ गया? बुमराह भी है? संजू सैमसन भी है, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अरशदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल… यार, ये किसको बाहर बिठाएंगे?” यह बताना ज़रूरी है कि शुबमन गिल की एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी के साथ संजू सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका से बाहर हो गए हैं. तिलक को तीसरे नंबर पर और जितेश को फिनिशर के रूप में उतारा जाएगा. लिहाजा उनके मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की पूरी संभावना है.

स्‍क्‍वाड में हैं तो बुमराह भी खेलेंगे
इसके अलावा, वर्कलोड मैनेजमेंट संबंधी चिंताओं के बावजूद जसप्रीत बुमराह के एशिया कप टीम में शामिल होने के कारण यूएई के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है. अख्तर का मानना है कि अगर बुमराह को स्क्वॉड में शामिल किया गया है तो खेलना ही पड़ेगा. “वरना फिर रखने का क्या मतलब?”

‘भारत आसानी से जीत जाएगा’
यूएई के खिलाफ मैच को लेकर अख्तर ने एक दिलचस्प टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि यह तय है कि भारत यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा. लेकिन यूएई के खिलाड़ियों के लिए असली चुनौती हार के अंतर को कम करना होगी. अख्‍तर ने कहा, “देखो, हारना तो है. लेकिन अगर छोटे अंतर से हारोगे तो फायदा होगा. हांगकांग की तरह 94 रन से हारने का कोई मतलब नहीं. कम से कम मुकाबला करो, तभी अनुभव मिलेगा.” कुल मिलाकर, शोएब अख्तर के इस बयान ने मैच से पहले जिज्ञासा और बढ़ा दी है कि भारत आखिर किस संयोजन के साथ मैदान में उतरता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

हारना तो है ही… ये क्‍या बोल गए शोएब अख्‍तर? UAE के लिए सेट किया नया टारगेट



Source link