Last Updated:
अजय जडेजा ने यहाँ तक कह दिया कि अगर गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव यूएई के खिलाफ बुमराह को खिलाने का फैसला करते हैं तो वह स्ट्राइक पर जाएँगे.जडेजा ने आगे कहा कि मैच यूएई के खिलाफ है और कोई अनादर नहीं क्योंकि मैं…और पढ़ें
बुमराह ने पिछले हफ्ते दुबई में पूरी ताकत से अभ्यास किया, लेकिन इस अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मुकाबले में उनके शामिल होने को लेकर राय अलग-अलग है. एक ओर, टीम प्रबंधन चाहेगा कि उनके अगुआ को 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले कुछ खेलने का मौका मिले. दूसरी ओर, चोटों के उनके हालिया इतिहास को देखते हुए कई लोगों का मानना है कि उन्हें आगे आने वाली कठिन चुनौतियों के लिए बचाकर रखा जाना चाहिए.
आमतौर पर तो आप उसे रूई के फाहे में लपेटकर रखते है। अब यूएई के खिलाफ भी तुम्हें बुमराह चाहिए? या तो उसे बिल्कुल भी सुरक्षित मत रखो, या अगर तुम्हें उसे सुरक्षित रखना ही है, तो इस तरह के मैच में करो तर्क यही कहता है, लेकिन हम कभी भी तर्क से काम नहीं लेते,” ये कहना है पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने यहाँ तक कह दिया कि अगर गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव यूएई के खिलाफ बुमराह को खिलाने का फैसला करते हैं तो वह स्ट्राइक पर जाएँगे.जडेजा ने आगे कहा कि मैच यूएई के खिलाफ है और कोई अनादर नहीं क्योंकि मैंने उनके कप्तान वसीम और उनकी प्रतिभा को देखा है . आप किसी भी टीम को रैंक नहीं कर सकते, लेकिन यह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया है. इसलिए मैं स्पष्ट हूँ अगर बुमराह कल खेलते हैं, तो मैं स्ट्राइक पर जाऊँगा.
अजय जडेजा के साथ कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान का इस मुद्दे पर अलग सोचना है. पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को या तो टीम में चुनते ही नहीं अब चुन लिया है तो उनको हर मैच खिलाया जाना चाहिए. वैसे भी भी वो लंबी आराम कर चुके है और पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उनको मैच प्रैक्टिस भी मिल जाएगी. वैसे अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस चर्चा में जीत किसको हासिल होती है.