MP News Live 10 September: कोलकाता में सीएम मोहन यादव का मेगा मिशन! इन्वेस्टर्स के सामने रखेंगे ‘अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीज़’ का खाका

MP News Live 10 September: कोलकाता में सीएम मोहन यादव का मेगा मिशन! इन्वेस्टर्स के सामने रखेंगे ‘अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीज़’ का खाका


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोलकाता के दौरे पर हैं और उनका एजेंडा बेहद खास है. आज 10 सितम्बर को वे वहां उद्योग जगत के बड़े-बड़े प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. इसका सीधा मकसद है – मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना और राज्य को इंडस्ट्रियल हब के तौर पर और मजबूत बनाना.

इस दौरान टेक्सटाइल, आईटी, ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग), मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा होगी. खास बात यह है कि सेशन में पीएम मित्रा पार्क, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स और प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस रहेगा.

डॉ. मोहन यादव निवेशकों को हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियों और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस से जुड़े प्रावधानों की डिटेल भी देंगे. मतलब ये कि अब राज्य में बिजनेस करना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा. इसी कार्यक्रम के दौरान “इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश” नाम की फिल्म भी दिखाई जाएगी, जो निवेशकों को मध्यप्रदेश की ताकत और अपार संभावनाओं से रूबरू कराएगी.

September 10, 2025 07:33 IST

डॉ मोहन यादव के प्रयासों से विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदला

उज्जैन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष प्रयासों से विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कर दिया गया है. मध्यप्रदेश राजपत्र में यह बदलाव प्रकाशित किया गया है. अब इसे सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: कोलकाता में सीएम मोहन यादव का मेगा मिशन!



Source link