इंदौर में नवागत निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मेयर पुष्यमित्र भार्गव से भी मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने उनके साथ शहर के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। इसके बाद उन्होंने निगम के सभी अपर आयुक
.
मेयर से चर्चा करते नवागत निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव।
बैठक के दौरान नवागत निगम आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। नवागत आयुक्त ने इंदौर शहर में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल से समन्वय कर अंडरग्राउंड लाइन के लिए योजना बनाने के संबंध में संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया।
इसके साथ ही, उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा शाखा, कॉलोनी सेल शाखा, जल प्रदाय, राजस्व, उद्यान, जनकार्य, वर्कशॉप, जल मंत्रालय, ड्रेनेज आदि विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।