Last Updated:
Snake Bite News: किसी को पता नहीं होता मौत कब दस्तक दे जाए, ऐसा ही कुछ हुआ इस परिवार के साथ. कुछ ही मिनटों में हंसता खेलता परिवार मातम में बदल गया, पढ़ें पूरी खबर.
टीवी देख रहे थे दो बच्चों और पिता को सांप ने डसा
परिजनों ने बताया कि लांजी तहसील के कुल्पा गांव में दिनेश डाहरे और कुणाल और इशांत रात को टीवी देख रहे थे. ऐसे में सांप ने कांटा तो किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन बच्चों ने उल्टी शुरू की तो मोहल्ले के लोग जमा हो गए. फिर थोड़ी देर बाद ही अंदाजा हुआ की तीन लोगों को सांप ने काटा है. इसमें दिनेश डाहरे और उनके दो बच्चे इशांत और बड़ा बेटा कुणाल शामिल थे.
छोटे बेटे इशांत की गांव के पास ही मौत हो गई थी. वहीं, कुणाल अस्पताल पहुंचा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका है. अब पिता की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों की मां की रो-रो कर हालत खराब हो चुकी है. वहीं, गांव के लोग और रिश्तेदार भी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. पुलिस ने मर्ग क्र. 62/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांप को ढूंढ कर मार दिया
गांव के वालों को जैसे ही पता चला कि घटना सांप के डसने की है, तो गांव के लोगों ने घर में सांप की तलाश शुरु कर दी. इसके बाद सांप मिला, जिसको गांव वालो ने लाठी से पीट-पीट कर मार दिया. सांप की पहचान डांडेकर यानी कॉमन क्रेत के रूप में हुई है.
रात में एक्टिव रहता है ये सांप
डांडेकर सांप की बात करें तो उसका स्वभाव निशाचरी है. यानी की वह रात में एक्टिव रहता है. डांडेकर काटे जाने के मामले रात में अधिक होते हैं, क्योंकि यह सांप रात में शिकार करता है और अक्सर मनुष्यों के घरों में भी घुस जाता है. वहीं, ये सांप जब काटता है, तो एहसास नहीं होता. वहीं, इंसानों का बिस्तर पर जाने का स्वभाव है. ऐसे में इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें