टीकमगढ़ के साहित्यकार हरि विष्णु अवस्थी का निधन: 93 वर्ष में ली अंतिम सांस, परिजन ने दतिया मेडिकल कॉलेज को देहदान किया – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के साहित्यकार हरि विष्णु अवस्थी का निधन:  93 वर्ष में ली अंतिम सांस, परिजन ने दतिया मेडिकल कॉलेज को देहदान किया – Tikamgarh News


हरि विष्णु अवस्थी ने शिक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं हैं।

टीकमगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार हरि विष्णु अवस्थी का गुरुवार शाम 6 बजे 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे एक प्रतिष्ठित शिक्षक और लेखक थे। उन्होंने तीन साल पहले 90 वर्ष की आयु में दतिया मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में देह दान का संकल्प लिया था।

.

अवस्थी जी ने शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुईं।

इनमें ‘बुंदेलखंड का जल प्रबंधन’, ‘बुंदेलखंड की कवियात्रियां’ और ‘बुंदेलखंड में महात्मा गांधी की यात्राएं और स्वतंत्रता संग्राम’ प्रमुख हैं। उन्होंने पांच अभिनंदन ग्रंथों का संपादन भी किया।

शव मेडिकल कॉलेज की टीम ले गई

समाजसेवी राजेंद्र अध्वर्यु ने बताया कि अवस्थी जी ने 15 फरवरी 2023 को देह दान का फॉर्म भरा था। मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया था।

उनके निधन की सूचना दतिया मेडिकल कॉलेज टीम टीकमगढ़ आई। शव को एंबुलेंस से दतिया ले जाया गया है। उनके निधन से साहित्यकार जगत और शहर में शोक है।

शव को घर से एंबुलेंस तक पहुंचाया गया है।



Source link