खेत में उतरकर खराब फसलों का जायजा लेते कलेक्टर राजेश बाथम व अन्य अधिकारी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 12 सितंबर की दोपहर रतलाम जिले के सैलाना आने की संभावना है। उनके दौरे की सुगबुगाहट के बाद कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार और अन्य अधिकारी सैलाना पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड भी
.
शुक्रवार को सीएम झाबुआ जिले के पेटलावद जाएंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सैलाना पहुंच सकते हैं। सैलाना से आम्बा गांव तक वे अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद उनका मंदसौर जाने का कार्यक्रम है।
प्रभावित खेतों का अधिकारियों ने लिया जायजा
सीएम के संभावित दौरे की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर समेत कई अधिकारी उन गांवों में पहुंचे जहां की फसलें बर्बाद हुई हैं। उन्होंने खेतों में जाकर हालात देखे और किसानों से बातचीत की।
इसके साथ ही जनजातीय कार्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह भी रतलाम आएंगे। शाम 4 बजे से 6 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागृह में अति वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर बैठक लेंगे।
सैलाना में हेलिपेड तैयार किया है जहां कलेक्टर राजेश बाथम व एसपी अमित कुमार ने व्यवस्था देखी।
दो दिन पहले भी बना था कार्यक्रम, फिर रद्द हुआ
दो दिन पहले सीएम के पिपलौदा क्षेत्र के आम्बा गांव आने की खबर पर भी प्रशासन ने तैयारी की थी। लेकिन बाद में दौरा रद्द हो गया। अब दूसरी बार उनके आने की सूचना पर अधिकारी फिर सक्रिय हो गए हैं। पिपलौदा क्षेत्र में लगातार बारिश से फसलें खराब हुई हैं और किसान मुआवजे व बीमा की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर बोले- तैयारी पूरी
कलेक्टर राजेश बाथम ने दैनिक भास्कर को बताया कि सीएम के आने का फाइनल कार्यक्रम अभी नहीं आया है। सूचना के आधार पर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संभवत: सैलाना से आम्बा तक सीएम खराब फसलों का निरीक्षण करेंगे।