Last Updated:
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गजब घटना घटी. कमिश्नर ऑफिस में फरियाद लेकर आए बुजुर्ग ऐसे नाराज हुए कि ऑफिस में आग ही लग गई. जानें पूरा माजरा…
भोपाल में गुरुवार दोपहर कमिश्नर कार्यालय में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया. विदिशा जिले के गंजबासौदा से आए एक बुजुर्ग ने अपनी फरियादी सुनवाई में देरी से झुंझलाकर हाथ में पकड़ी लाठी से बिजली बोर्ड पर जोरदार प्रहार किया, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और आग भड़क उठी. घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया. पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. कमिश्नर संजीव सिंह के कार्यालय में जमीन से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग का नंबर तीसरा था. पहले दो आवेदकों के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ा. इससे नाराज होकर उन्होंने पहले मिलने की जिद की, लेकिन मना करने पर गुस्से में बिजली के बॉक्स पर लाठी दे मारी. इससे निकली चिंगारियों ने पास में रखे सोफे को आग की चपेट में ले लिया. सोफे जल गए. ऑफिस की बिजली डेढ़ घंटे तक गुल रही.
बिल्डिंग के सभी ऑफिस खाली हो गए
कमिश्नर संजीव सिंह उस वक्त चैंबर में मौजूद थे. आग लगते ही कर्मचारी पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और प्रारंभिक रूप से आग बुझाने की कोशिश की. नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरह काबू पाया. इसी बिल्डिंग में कमिश्नर ऑफिस के अलावा जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, हुजूर एसीएम और तहसील कार्यालय भी हैं. आग की सूचना मिलते ही सभी कार्यालय खाली हो गए, और अधिकारी-कर्मचारी बाहर निकल आए. आग बुझने के बाद ही सबने राहत की सांस ली.
पता लगा रहे…विदिशा से क्यों आए थे बुजुर्ग
हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया, सुनवाई में कोई लापरवाही नहीं थी. बुजुर्ग का नंबर तीसरा था और पहले आवेदक चैंबर में थे. हम विदिशा एसडीएम से संपर्क कर रहे हैं, ताकि उनकी समस्या का पता चले और यह समझा जा सके कि उन्हें यहां तक क्यों आना पड़ा. एसआई एसके द्विवेदी ने कहा, शिकायत के आधार पर कार्रवाई हो रही है. बुजुर्ग की जमीन गंजबासौदा के एक गांव में थी, जिस पर उनका पट्टा था. सरकार ने हाल ही में इस जमीन का अधिग्रहण किया, जिससे वे नाराज थे. बुजुर्ग को मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जा रहा है.