Last Updated:
Asia Cup IND vs UAE: आकाश चोपड़ा को लगता है कि सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह थर्ड अंपायर के फैसले के उलट बल्लेबाज के खिलाफ अपनी अपील वापस नहीं लेते.
मैच में सूर्या ने विरोधी बल्लेबाज के खिलाफ अपील वापस लेकर हर किसी का दिल जीत लिया था. मगर अब आकाश चोपड़ा ने सूर्या से तीखे सवाल किए हैं. भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से यह घटना खास है. अगर 14 सितंबर को पाकिस्तान के सलमान आगा खेल रहे होते और मैच अधर में होता और वह बस इधर-उधर घूम रहे होते, तो ऐसा नहीं होता. सूर्यकुमार ऐसा नहीं करते. यह एक अच्छा थ्रो था. संजू की सूझबूझ से गेंद स्टंप्स पर लगी.
एशिया कप के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ उस वक्त अपनी अपील वापस ले ली, जब थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट होने के बाद वह वापस पवेलियन लौट रहे थे. विकेटकीपर संजू सैमसन के थ्रो पर अचंभित होकर क्रीज से बाहर चले जाने के कारण तीसरे अंपायर ने जुनैद को आउट दे दिया था. यूएई के बल्लेबाज ने इशारा किया कि गेंदबाजी कर रहे शिवम दुबे की कमर से तौलिया गिरने के कारण उनका ध्यान भंग हुआ था, फिर भी तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
सूर्यकुमार ने अपील पूरी तरह वापस लेने का फैसला किया, जिससे जुनैद को जीवनदान मिला. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर जुनैद की जगह पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा होते तो सूर्यकुमार ऐसा कदम नहीं उठाते.
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर यानी रविवार को होने वाला है. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. पहलगाम हमले के बाद दोनों टीम की यह पहली टक्कर होगी. ऐसे में प्लेयर्स के बीच तनातनी भी अपने चरम पर हो सकती है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें