जबलपुर शहर में अवैध हथियारों के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात आरोपी आशीष मिश्रा (36) निवासी लालमाटी, घमापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच देसी पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक जब्त की गई है।
.
मामला थाना संजीवनी नगर क्षेत्र का है। 11 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अंधमूक बायपास पर बस स्टॉप के पास पिस्टल बेचने के इरादे से खड़ा है। आरोपी की पहचान आशीष मिश्रा के रूप में हुई, जो नीली जीन्स और काई रंग की टी-शर्ट पहने वहां मौजूद था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा।
तलाशी में उसकी कमर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। वहीं, मोटरसाइकिल की जांच करने पर एक बैग से चार और पिस्टल मिलीं। सभी हथियार और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आरोपी के पास से पांच देसी पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक जब्त।
आरोपी आशीष मिश्रा का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी आशीष मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही है। इसी वर्ष जून महीने में थाना बेलबाग पुलिस ने एक युवक को 20 कारतूसों के साथ पकड़ा था, जिसने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने ये कारतूस आशीष मिश्रा से खरीदे थे।
उस समय भी पुलिस ने मिश्रा को तीन पिस्टल और नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, उसके खिलाफ थाना घमापुर में आबकारी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे ये हथियार कहां से और किस माध्यम से मिले।