सागर के इन 7 टूरिस्ट स्पॉट्स को नहीं देखा तो क्या देखा? पहाड़, झील, किला और रोमांस सब एक जगह, बन जाएगा यादगार

सागर के इन 7 टूरिस्ट स्पॉट्स को नहीं देखा तो क्या देखा? पहाड़, झील, किला और रोमांस सब एक जगह, बन जाएगा यादगार


Last Updated:

बुंदेलखंड का सागर अपने शौर्य और धैर्य के अलावा अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजने के लिए भी जाना जाता है. शहर में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट है, जहां पर लोग परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. मामूली से खर्चे में लोग परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

सागर शहर में इस समय लाखा बंजारा झील सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है. यहां झील के बीचों-बीच से निकले एलिवेटेड कॉरिडोर ने इसकी खूबसूरती को निहारने का नया जरिया दिया है, तो वही घाटों का चित्रकूट की तर्ज पर उन्नयन किया गया. यहां चाट चौपाटी के साथ लोग वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं

सागर मौसम

यहां झील के किनारे चकरा घाट से लेकर गणेश घाट तक ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर हैं, जिससे यहां आध्यात्मिक धार्मिक सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों का अच्छा केंद्र बन गया है. सोमवार को यहां पर जल गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.

सागर यूनिवर्सिटी

अगर आप सुकून की तलाश में रहते हैं, तो इसके लिए सागर यूनिवर्सिटी की पहाड़ी सबसे अच्छा केंद्र है, जहां हरा-भरा जंगल इंसानों और वाहनों की शोर गुल से दूर पक्षियों की चहचहाट के बीच अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. यहां परिवार के साथ घूमने के लिए हाथ से चार्ट चौपाटी के अलावा ऐतिहासिक और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है पहाड़ी पर खड़े होने से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

सागर पिकनिक स्पॉट

ऐसा ही एक और खूबसूरत सिटी पार्क है, जो घने जंगल के बीच बच्चों की मनोरंजन के लिए गतिविधियों का केंद्र है. यहां शहर को निहारने के लिए वॉच टावर भी बनाया गया है. इसके अलावा तितली वन और यहां घूमने के लिए वन विभाग के द्वारा जंगल के बीच से रास्ते बनाए गए हैं.

मंगलगिरी धाम

मंगलगिरी शहर के अंतिम छोर पर स्थित है. यह जैन तीर्थ होने के साथ-साथ फैमिली के साथ घूमने के लिए खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है . यहां हजारों पेड़ लगाकर खूबसूरत जंगल तैयार किया गया. यहां असीम शांति का अनुभव होता है. यहां चार्ट चौपाटी पर हर सामान बिना लहसुन प्याज के मिलता है.

ओवरफ्लो पिकनिक स्पॉट

सागर शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर राजघाट बांध है, जो बेवस नदी पर बना हुआ है यहां छोटा-छोटा सा वॉटरफॉल हैं,  जिन्हें घूमने के लिए अक्सर लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं. रविवार के दिन यहां पर्यटकों का मेला लगता है.

सागर

ऐसे ही सागर शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर गढ़ पहरा है. यहां मध्यकाल में खूबसूरत किले का निर्माण गोवा राजाओं के द्वारा कराया गया था. इसके अलावा हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां हर मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

गढ़पहरा

500 साल पुराना किला में बना शीश महल प्रेमी जोड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर राजा और नर्तकी के प्रेम की कहानी चर्चित है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सागर के इन 7 टूरिस्ट स्पॉट्स को नहीं देखा तो क्या देखा? पहाड़, झील, किला और…



Source link