‘सिंदूर’ के बाद IND-PAK में भिड़ंत, क्‍या टेंशन में प्‍लेयर्स? कोच ने बताया सच

‘सिंदूर’ के बाद IND-PAK में भिड़ंत, क्‍या टेंशन में प्‍लेयर्स? कोच ने बताया सच


Last Updated:

India vs Pakistan Aisa Cup: दुबई में भारत–पाकिस्तान मैच से पहले माहौल गर्म है. यह दोनों देशों की पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली भिड़ंत है. बल्‍लेबाजी कोच सितांशु कोटक बोले, खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देंगे.

'सिंदूर' के बाद IND-PAK में भिड़ंत, क्‍या टेंशन में प्‍लेयर्स? कोच ने बताया सचभारत और पाकिस्‍तान के बीच सन्‍डे को मैच होना है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. दुबई में रविवार को होने वाले भारत–पाकिस्तान मुकाबले से पहले हर तरफ माहौल गरमाया हुआ है. यह पहली भिड़ंत होगी जब दोनों टीमें मई में बढ़े सीमा विवाद और पहलगाम आतंकी हमले के बाद आमने-सामने उतरेंगी. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर कड़ा संदेश दिया था. ऐसे हालात में खेल और राजनीति का मिश्रण होना स्वाभाविक था. कई आवाजें उठीं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट ही नहीं खेलना चाहिए. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ किया कि खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट पर है.

कोच ने कहा, “बीसीसीआई ने सरकार के फैसले के साथ खुद को पूरी तरह से जोड़ लिया है. जब से बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया तब से हमारे खिलाड़ियों का ध्यान केवल मैच पर है. भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी मुकाबला होता है.” पत्रकारों ने कोटक से पूछा कि क्या खिलाड़ी कश्मीर हमले और सीमा तनाव के दबाव से प्रभावित होते हैं? इस पर उन्होंने बेहद सीधा जवाब दियाए “खिलाड़ी केवल मैदान पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उनके दिमाग में बाकी कुछ नहीं चलता.” कोच का यह बयान यह दिखाता है कि टीम इंडिया मैदान से बाहर की हलचल को अपने खेल में घुसने नहीं दे रही है.

सरकार की नीति के मुताबिक भारत पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. लेकिन एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बहुपक्षीय आयोजनों में भिड़ंत जारी रहेगी. यही वजह है कि दुबई का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला और भी खास बन गया है. तैयारियों की बात करें तो दोनों टीमों का रास्ता अलग-अलग दिख रहा है. भारत ने टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भरोसा जताया है और युवा खिलाड़ियों को आजमाया है. वहीं पाकिस्तान ने बड़ा दांव खेलते हुए सीनियर सितारों बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को बाहर रखा है. इस बदलाव को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

‘सिंदूर’ के बाद IND-PAK में भिड़ंत, क्‍या टेंशन में प्‍लेयर्स? कोच ने बताया सच



Source link