Sanke News: चलती-फिरती मौत है ये सांप! लगेगा जैसे चींटी ने काटा, पर मिनटों में खेल हो जाएगा खत्म

Sanke News: चलती-फिरती मौत है ये सांप! लगेगा जैसे चींटी ने काटा, पर मिनटों में खेल हो जाएगा खत्म


Last Updated:

Common krait Snake: सतना और मैहर में इस सांप का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रात में सोते लोगों को निशाना बनाने वाले इस सांप की खासियत है कि इसके डसने पर तुरंत दर्द का अहसास नहीं होता. जानें और… (रिपोर्ट: शिवांक द्विवेदी)

विंध्य क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों करैत सांप का कहर लोगों की नींद उड़ाए हुए है. काली चमकदार चमड़ी और सफेद धारियों वाला यह सांप स्थानीय भाषा में कैली के नाम से जाना जाता है. चार माह में करैत के काटने के 12 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

केवल मैहर क्षेत्र में दो माह के भीतर ही 5 लोगों ने सर्पदंश की वजह से अपनी जान गंवाई है. करैत की बढ़ती तादाद और इससे जुड़े खौफनाक किस्सों ने इसे साइलेंट किलर का नाम से मशहूर कर दिया है. आखिर, यह सांप इतना खतरनाक क्यों है? इसके काटने के बाद मौतें इतनी ज्यादा क्यों हो रही हैं? जानें…

सांप

लोकल 18 की टीम ने इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए सतना के जानेमाने सर्पमित्र विवेक तिवारी उर्फ संखधर से बातचीत की. उन्होंने बताया, करैत की सबसे बड़ी खतरनाक खासियत ये है कि यह रात में ही काटता है.

s

इंसान जब नींद में होता है, तब यह बिस्तर के पास पहुंच जाता है. क्योंकि इसे शरीर की गर्मी बहुत पसंद आती है. कई बार यह सोते हुए लोगों के ऊपर भी चढ़ जाता है और जैसे ही व्यक्ति करवट बदलता है, वैसे ही यह तुरंत उसे काट लेता है.

नाग

इसे साइलेंट किलर इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इसके काटने पर व्यक्ति को तेज दर्द महसूस नहीं होता. अक्सर ऐसा लगता है जैसे किसी मच्छर ने काटा हो. जब तक इंसान को असली स्थिति का अंदाजा होता है, तब तक जहर शरीर में फैल चुका होता है.

करैत के काटने पर आधे घंटे के भीतर लक्षण दिखने लगते हैं, जिसमें तेज जलन, उल्टी, चक्कर आना, पेट में दर्द और घबराहट शामिल हैं. करैत की लंबाई आम तौर पर दो से ढाई फीट होती है और इसका शरीर काले रंग का होता है, जिस पर सफेद रंग की छोटी-छोटी धारियां होती हैं.

इसकी चाल भी अलग तरह की होती है जो कुद-कुद करके टेढ़ी-मेढ़ी नजर आती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि करैत के काटने के बाद इलाज मिलना ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कई बार अस्पताल पहुंचने तक देर हो जाती है.

ऐसे में बचाव ही सबसे कारगर उपाय है. सर्पमित्र ने सलाह दी कि गांवों में लोग रात को सोने से पहले बिस्तर को अच्छी तरह झाड़ें और घर के आसपास सफाई रखें. खेतों या खुले स्थानों में सोने से बचें और रात के समय टॉर्च का इस्तेमाल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge

चलती-फिरती मौत है ये सांप! लगेगा जैसे चींटी ने काटा, पर मिनटों में खात्मा तय..



Source link