अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसने 315 बोर के कट्टे से एक के बाद एक 5 गोलियां चलाई. चार नंदिनी को लगी, एक सड़क पर जा धंसी. गोलियां लगने के बाद पत्नी तड़प रही थी. इसी दौरान आरोपी पति हाथ में कट्टा लिए अरविंद ठाकुर नाम की फेसबुक आईडी पर लाइव कर रहा था.
धोखे से उससे दूसरी शादी
दरअसल, नंदिनी ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में शिकायत दी थी कि अरविंद पहले से शादीशुदा है और उसने धोखे से उससे दूसरी शादी की. जब उसने इसका विरोध किया तो अरविंद और उसकी दोस्त पूजा परिहार ने उस पर हमला भी किया था. नंदिनी ने यह भी बताया था कि अरविंद ने कई बार उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. एक बार तो सिरोल थाने के पास वह अपने बेटे और मां के साथ जा रही थी, तभी अरविंद ने पीछे से कार चढ़ाने की कोशिश की. नंदिनी गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि उसकी मां और बेटे को भी चोटें आईं.
यही नहीं, उसने अरविंद और पूजा पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया था. नंदिनी का कहना था कि अरविंद उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करता है और धमकी देता है कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो वह उसे जान से मार देगा. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब अरविंद ने नंदिनी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. करीब 10 महीने पहले भी उसने कार से नंदिनी, उसके बेटे और मां को कुचलने की कोशिश की थी. अगर राहगीर बीच में न आता तो शायद तीनों की जान चली जाती.
नंदिनी के क्राइम रिकॉर्ड
पुलिस ने उस समय भी अरविंद पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था. बावजूद इसके, वह लगातार नंदिनी पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा. लेकिन, इस पूरी कहानी का एक चौंकाने वाला पहलू यह भी है कि नंदिनी खुद भी अपराध के मामले में जेल जा चुकी थी. साल 2017 में दतिया में उसने अपने प्रेमी की हत्या कर दी थी. उस मामले में वह लगभग साढ़े चार साल जेल में रही और फिलहाल जमानत पर बाहर थी. केस अभी अदालत में लंबित है.
वही अरविंद का कहना है कि, नंदिनी केवट का उससे पांचवां रिलेशन था. इससे पहले नंदिनी की शादी 10 साल पहले दतिया लांच के ग्राम कैरोना धार निवासी गोटीराम केवट के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके अपने पति के दोस्त छोटू केवट, निमलेश सेन और फिरोज खान से भी अवैध संबंध रहे. नंदिनी ने 2017 में अपने चौथे प्रेमी के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड निमलेश सेन की दतिया में हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में वह 4 साल 6 महीने जेल में भी रही. 2022 में जेल से छूटने के बाद ग्वालियर आ गई. यहां उसने पार्लर खोल लिया था.
अरविंद की भी नंदिनी से तीसरी शादी थी
इसी दौरान नंदिनी आरोपी अरविंद परिहार के संपर्क में आई. उससे आर्य समाज मंदिर में शादी की. नंदिनी झांसी की रहने वाली है. नंदिनी का पहले पति छोटेराम से 1 बच्चा है, जो वहीं दादा के पास रहता है. अरविंद की भी नंदिनी से तीसरी शादी थी. पूर्व पत्तियों से भी अरविंद के बच्चे हैं. साल 2022-23 में नंदिनी केवट की जान पहचान ठेकेदार अरविंद परिहार से हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने लव मैरिज कर ली. शादी के बाद अपने परिवारों से अलग दोनों ने ऑरेंज वुड में किराए का फ्लैट लिया, जहां वे 2 से 3 साल तक साथ रहे.
आरोपी अरविंद ने भी पूछताछ में बताया है कि बिना परिवार को जानकारी दिए 2023 में मुरार के आर्य समाज मंदिर में नंदिनी से शादी कर ली थी. लेकिन, बिना तलाक लिए लिव-इन में रह रहे अरविंद और नंदिनी के बीच कुछ दिन बाद ही झगड़े होने लगे. विवाद हुए तो नंदिनी ने अरविंद पर थाना सिरोल में 3 मामले और विश्वविद्यालय थाने में एक मामला दर्ज करा दिया. इसमें 17 नवंबर 2024 में सिरोल में पति अरविंद परिहार पर कार से कुचलने का मामला भी है.
अरविंद के खिलाफ जुटाए जा रहे सुबूत
पुलिस अधीक्षक डॉ. विनीत कुमार ने बताया, “हमने हत्या, धमकी और पुरानी एफआईआर के आधार पर अरविंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 506 समेत कई धाराएं लगाई हैं. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से सुराग जुटाए जा रहे हैं.” नंदिनी के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. यह केस महिलाओं पर घरेलू हिंसा और लिव-इन रिलेशनशिप की जटिलताओं को उजागर करता है.