नरसिंहपुर जिले में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 2075 केसों का निपटारा हुआ। इससे 3211 लोगों को लाभ मिला। कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा ने 28 पारिवारिक केसों का निराकरण किया।
.
तीन दंपतियों ने राजीनामा कर अपने रिश्ते बचाए। इन जोड़ों ने एक-दूसरे को फूलमाला पहनाई और पेड़-पौधे लेकर अपने घर गए।
बीएसएनएल, नगरपालिका, बैंक और बिजली विभाग के 1449 मामलों में 3.26 करोड़ रुपए का प्रतिकर दिया गया। इससे 1987 पक्षकारों को फायदा हुआ। कुल मिलाकर 12.82 करोड़ रुपए की राशि अवॉर्ड के रूप में प्राप्त हुई।
न्यायाधीश अखिलेश शुक्ला ने लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिले में 22 खंडपीठों का गठन किया गया था। इन न्यायालयों में लंबित 626 केसों का निपटारा हुआ। इससे 1224 लोग लाभान्वित हुए। इन मामलों में 9.55 करोड़ रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।