विदिशा में शनिवार को परिवहन विभाग ने सागर रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा के नेतृत्व में की गई जांच में 20 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।
.
इनमें से 15 वाहनों से शमन शुल्क के रूप में 86 हजार 500 रुपए वसूले गए। शेष 5 वाहनों को जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में रखा गया है। अभियान में यात्री बसों, स्कूल बसों और स्कूली बच्चों के ऑटो रिक्शा की जांच की गई।
जिला परिवहन अधिकारी वर्मा ने कहा कि नियम विरुद्ध संचालन पर कार्रवाई जारी रहेगी। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। उनका उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना और परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाना है।