बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र के एक रेस्ट हाउस में शुक्रवार रात अचानक 10 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सर्प मित्र खेमसिंह महाराज को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद
.
चांदनी के आगे जंगल में छोड़ा
रेस्क्यू के बाद शनिवार सुबह खेमसिंह महाराज ने अजगर को चांदनी के आगे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में वन क्षेत्रों से सटे इलाकों में सांप और अजगर निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में वे तत्काल मौके पर पहुंचकर जानवर को नुकसान पहुंचाए बिना रेस्क्यू करते हैं और सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं।
अब तक सैकड़ों रेस्क्यू कर चुके हैं खेमसिंह
बता दें कि, खेमसिंह महाराज अब तक सैकड़ों सांप और अजगर का रेस्क्यू कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नेपानगर क्षेत्र चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है, इसलिए मानसून के दौरान सांप और अजगर जैसे जीव अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। ऐसे में लोगों को घबराने की बजाय सर्प मित्रों को तुरंत सूचना देना चाहिए।

रेस्क्यू टीम की सतर्कता से टली अनहोनी
रेस्ट हाउस में अजगर के निकलने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन समय पर रेस्क्यू टीम की कार्रवाई से किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भी सर्प मित्र के कार्य की सराहना की और राहत की सांस ली।
फिलहाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि इस तरह की स्थिति में सांप या अजगर को मारने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें।