कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट, आज पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे मैच?

कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट, आज पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे मैच?


Last Updated:

Shubman Gill Injury Update: भारतीय टीम के उप कप्तान और ओपनर शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी.

शुभमन गिल को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ पर लगी थी चोट- फोटो साभार सोशल मीडिया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में आज शाम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए चिंताजनक खबर सामने आई. मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट लगी थी. टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गिल की चोट ने चिंता में डाल दिया था. भारतीय उप-कप्तान चोट लगने के बाद काफी दर्द में नजर आए. जो वीडियो सामने आया वो डराने वाला था क्योंकि इसमें फीजियो भागकर उनकी मदद करने पहुंचे थे.

पाकिस्तान के खिलाफ आज (14 सितंबर) को होने वाले मैच से एक दिन पहले सामने आए नेट प्रैक्टिस के वीडियो ने तमाम फैंस का दिल धड़का दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार गिल को टीम फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उनको नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के बाद तकलीफ में देखा जा सकता है. उनको जैसे ही बॉल लगी फीजियो आइस बॉक्स लेकर दौड़ते नजर आए.

शुभमन गिल के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने की खबर
रिपोर्ट में कहा गया, “कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर को घटना के बाद गिल से बात करते हुए देखा गया. वहीं शुभमन के ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा उनके साथ रहे. हाथ चोटिल होने की वजह से उन्हें पानी की बोतल खोलने में मदद की. फिजियो ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल पर नजर बनाए हुए थे.”

चिंता की कोई बात नहीं है

शुभमन गिल के चोट से जुड़ी जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक उनको ज्यादा तकलीफ नहीं है. प्रैक्टिस के दौरान गेंद हल्की सी लगी थी जो मामूली चोट दे गई. रिपोर्ट में यह बताया गया कि गिल ने चोट लगने के कुछ मिनट बाद ही फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट, आज पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे मैच?



Source link