Last Updated:
Shubman Gill Injury Update: भारतीय टीम के उप कप्तान और ओपनर शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी.
पाकिस्तान के खिलाफ आज (14 सितंबर) को होने वाले मैच से एक दिन पहले सामने आए नेट प्रैक्टिस के वीडियो ने तमाम फैंस का दिल धड़का दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार गिल को टीम फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उनको नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के बाद तकलीफ में देखा जा सकता है. उनको जैसे ही बॉल लगी फीजियो आइस बॉक्स लेकर दौड़ते नजर आए.
शुभमन गिल के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने की खबर
चिंता की कोई बात नहीं है
शुभमन गिल के चोट से जुड़ी जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक उनको ज्यादा तकलीफ नहीं है. प्रैक्टिस के दौरान गेंद हल्की सी लगी थी जो मामूली चोट दे गई. रिपोर्ट में यह बताया गया कि गिल ने चोट लगने के कुछ मिनट बाद ही फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें