नवरात्रि में 3 राशियों का चमकेगा लक! पैसों की तंगी खत्म, बनेगा हर बिगड़ा काम

नवरात्रि में 3 राशियों का चमकेगा लक! पैसों की तंगी खत्म, बनेगा हर बिगड़ा काम


Last Updated:

Navratri 2025: तुला राशि के जातकों के लिए देवी मां का आगमन काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. आप मां दुर्गा की शरण और चरण में अपने आपको समर्पित करेंगे. मां शक्ति की भक्ति और सेवा से जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बिजनेस में विदेश से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

उज्जैन. हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन सबसे पवित्र दिनों में गिने जाते हैं. नवरात्रि में माता दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती हैं. यह पर्व पूर्णतया जगत की देवी मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर देवी मां और उनके 9 रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही उनके निमित्त 9 दिनों तक व्रत रखा जाता है. मां दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इस बार की शारदीय नवरात्रि में तीन राशि के जातकों पर मां दुर्गा की असीम कृपा बरसने वाली है. उनकी कृपा से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

वैदिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है और नवमी तिथि को समाप्‍त होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी. 22 सितंबर को ही कलश स्‍थापना की जाएगी. फिर 30 सितंबर को महाअष्‍टमी, एक अक्‍टूबर को महानवमी और दो अक्‍टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. दो अक्‍टूबर को ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है.

किन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा?
वृषभ- इस राशि के जातकों को शारदीय नवरात्रि के दौरान देवी मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. माता रानी की कृपा से लंबे समय से रुकी हुईं मनोकामना पूरी होगी. आपको विभिन्न माध्यमों से धन लाभ होगा. साथ ही मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. आपको कई अवसरों पर नेतृत्व और न्याय करने का भी अवसर मिलेगा.

तुला- इस राशि के जातकों के लिए मां दुर्गा का आगमन काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. आप देवी की शरण और चरण में अपने आपको समर्पित करेंगे. मां दुर्गा की भक्ति और सेवा से जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. व्यापार में विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

धनु- इस राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय विशेष लाभदायक रहने वाला है. मेहनत का फल प्राप्त होगा, जिससे करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक लाभ हो सकता है. समाज में मान-समान बढ़ेगा. इतना ही नहीं, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में 3 राशियों का चमकेगा लक! पैसों की तंगी खत्म, बनेगा हर बिगड़ा काम

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link