Last Updated:
भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 मुकाबला दुबई में होगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद पहली बार भारत टी20 में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की खिताबी जीत के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. वासन ने कहा कि अब समय बदल गया है और हमें रोहित और कोहली से आगे बढ़ना चाहिए. वासन ने सीएनएन न्यूज18 पर कहा, “भारत की बी टीम भी इस पाकिस्तान टीम को हरा देगी क्योंकि चीजें बदल गई हैं. जब हम 90 के दशक में खेलते थे, तब वे एक बहुत अच्छी टीम थी. अब स्थिति उलट गई है. मैं रोहित (शर्मा) और विराट (कोहली) को मिस नहीं करूंगा क्योंकि फिर मुझे सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी मिस करना पड़ेगा.”
रोहित शर्मा और विराट कोहली.
पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने भी वासन के बयान का समर्थन किया और कहा कि भारतीय टीम के लिए यह बदलाव अच्छा रहा है. उन्होंने कहा, “अगर आप मौजूदा भारतीय टीम को देखें, तो रोहित और कोहली युग के बाद टी20 क्रिकेट में उन्होंने जितने मैच जीते हैं, वे शानदार काम कर रहे हैं. कोई अर्शदीप जैसे खिलाड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है, जो विश्व टी20 गेंदबाजों में टॉप पांच में हैं. मुझे लगता है कि यह टीम वास्तव में सेट है और आप हमेशा इस तरह के खिलाड़ियों को मिस करते हैं. लेकिन यह खेल का हिस्सा और पार्सल है. एक को आना होता है और फिर जाना होता है. हम यह भी नहीं कह सकते कि यह टीम संक्रमण काल से गुजर रही है, क्योंकि अगर आप इस स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों को देखें, तो उनके पास इतना अनुभव है, और जब आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट खेलते हैं, जहां मानक इतने ऊंचे होते हैं,” उन्होंने जोड़ा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें