बुआ के बेटे का साथ देने पर युवक पर हमला: तीन लोगों ने लाठियों से पीटा, जान से मारने की धमकी दी – Shivpuri News

बुआ के बेटे का साथ देने पर युवक पर हमला:  तीन लोगों ने लाठियों से पीटा, जान से मारने की धमकी दी – Shivpuri News



शिवपुरी में पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को यह घटना हुई। राहुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके बुआ के बेटे गिर्राज धाकड़ का हेमंत तिवारी, उसके भाई और गजेन्द्र कुशवाह से विवाद चल रहा

.

राहुल अपने घर से बुआ के घर गिर्राज को लेने जा रहा था। दोपहर करीब 1 बजे वह चंदू धाकड़ के मैरिज गार्डन के सामने पहुंचा। वहां हेमंत तिवारी, उसका भाई और गजेन्द्र कुशवाह ने उसे रोक लिया। तीनों ने पहले गालियां दीं। फिर लाठियों से हमला कर दिया। राहुल के सिर, पैरों और जांघ में चोटें आईं।

आरोपियों ने राहुल को जमीन पर पटक कर लाठियों और लात-घूसों से पीटा। उत्कर्ष सिंह जादौन और प्रशांत वर्मा ने बीच-बचाव कर राहुल को बचाया। आरोपी धमकी देकर गए कि अगर गिर्राज धाकड़ का साथ दिया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने हेमंत तिवारी, उसके भाई और गजेन्द्र कुशवाह के खिलाफ मारपीट और धमकी का केस दर्ज कर लिया है।



Source link