स्‍मृति-हरलीन-प्रतिका के मेहनत बेकार, लिचफील्ड ने धोया, 8 विकेट से जीते कंगारू

स्‍मृति-हरलीन-प्रतिका के मेहनत बेकार, लिचफील्ड ने धोया, 8 विकेट से जीते कंगारू


Last Updated:

India Women vs Australia women: मुल्लांपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने फोएबे लिचफील्ड और बेथ मूनी की शानदार बल्लेबाजी से 8 विकेट से जीत दर्ज की, सीरीज में 0-1 की बढ़त ली.

स्‍मृति-हरलीन-प्रतिका के मेहनत बेकार, लिचफील्ड ने धोया, 8 विकेट से जीते कंगारूभारत की महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा. (X/BCCI Women)
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुल्लांपुर में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही थी. सलामी बल्लेबाजों प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. मंधाना 63 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुई.

प्रतिका रावल 96 गेंद पर 64 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं हरलीन देओल ने 57 गेंद पर 54 रन बनाए. इन तीनों के अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बना सकी. 282 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत में सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड की अहम भूमिका रही. लिचफील्ड ने 80 गेंद पर 88 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए. लिचफील्ड के अलावा बेथ मूनी ने 74 गेंद पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली. वहीं, एनाबेल सदरलैंड 51 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं. एलिसा हिली 23 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि एल्सी पेरी 30 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुईं.

भारत के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए. वनडे विश्व कप से पहले खेली जा रही यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम के पास अगले दो मैचों में वापसी करते हुए न सिर्फ इस सीरीज को जीतने का मौका है बल्कि विश्व कप से पहले अपनी कमियों को दूर करने का भी मौका है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

स्‍मृति-हरलीन-प्रतिका के मेहनत बेकार, लिचफील्ड ने धोया, 8 विकेट से जीते कंगारू



Source link