पुलिस ने आरोपी इतकार अली को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाल दिया।
उज्जैन में एक युवक का पुलिस ने जुलूस निकाला है। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और नरवर में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गाय से अप्राकृतिक कृत्य करता दिखाई दे रहा है। घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है।
.
नरवर पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.45 बजे प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रदीप प्रजापति अपने दोस्त अंकित चौधरी के साथ हरनावदा रोड जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति नरवर प्राइड काॅलोनी के सामने गाय से अप्राकृतिक कृत्य करते हुए दिखाई दिया। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया था। फिर उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया है। हिंदूवादी संगठन की नीलू चौहान का कहना है कि मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।