क्रिसेंट रेसीडेंसी कॉलोनी में 30 लाख की चोरी: बैंक मैनेजर के घर का मेन गेट तोड़ा, 10 लाख नगद, 20 लाख के गहने गायब – Sehore News

क्रिसेंट रेसीडेंसी कॉलोनी में 30 लाख की चोरी:  बैंक मैनेजर के घर का मेन गेट तोड़ा, 10 लाख नगद, 20 लाख के गहने गायब – Sehore News



सीहोर के इछावर रोड स्थित क्रिसेंट रेसीडेंसी कालोनी में चोरों ने एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजर के घर से बड़ी चोरी की। संजीव श्रीवास्तव के घर से चोर 10 लाख रुपए नगद और करीब 20 लाख रुपए के जेवरात ले गए। घटना 12 सितंबर की है, जब श्रीवास्तव परिवार के स

.

रविवार रात को जब वे घर लौटे, तो किचन में जलती लाइट देखकर चौंक गए। घर का मेन दरवाजा टूटा मिला। दो अलमारियों का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था।

पीड़ित संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि वह भोपाल की एक कालोनी में मकान खरीदने वाले थे। इसके लिए उनके पिता ने 10 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने दस लाख रुपए घर की अलमारी में ही रखे थे। रविवार को वह भोपाल में कॉलोनाईजर से बुकिंग वगैरह की बात करके ही लौटे थे और यह हादसा हो गया।

घर से लाखों रुपए की नगदी और जेवरात बटोरने वाले चोरों ने वहां रखी ड्रेसिंग टेबल की भी तलाशी ली। इस दौरान वहां रखे कान के टाप्स नकली समझकर उन्होंने टेबल पर ही छोड़ दिए थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए गए। कालोनी में काम करने वाले मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की गई है। उनके फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं। चोर पूजाघर से भगवान के आभूषण भी ले गए।



Source link