भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से कर दिया था मना, रैना का खुलासा

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से कर दिया था मना, रैना का खुलासा


Last Updated:

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, लेकिन खिलाड़ी उत्सुक नहीं थे. बीसीसीआई की सहमति से मैच हुआ. पहलगाम हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण रहा.

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से कर दिया था मना, रैना का खुलासासुरेश रैना ने खुलासा किया है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहते थे
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती से खेल पर फोकस किया. बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले को छोड़कर दोनों टीमों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला प्लानिंग के तहत उठाया कदम था. इसने सलमान अली आगा की टीम को चौंका दिया. अब उससे भी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों में से कोई भी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मैच खेलना नहीं चाहता था.

पूर्व भारतीय स्टार सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में दावा किया कि, एक भी खिलाड़ी एशिया कप में खेलने के लिए उत्सुक नहीं था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सहमति दी थी. इसी वजह से खिलाड़ियों के पास इसका पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

रैना ने कहा, “मुझे एक बात निश्चित रूप से पता है. अगर आप व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों से पूछें, तो उनमें से कोई भी एशिया कप खेलना नहीं चाहता. एक तरह से वे मजबूर हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इसके लिए सहमति दी है. मुझे दुख है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेल गया लेकिन मैं यह भी कह सकता हूं कि अगर सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बारे में उनकी व्यक्तिगत राय पूछी जाती. सारे खिलाड़ी इसको लेकर ना कहते. उनमें से कोई भी खेलना नहीं चाहता था.”





Source link