भिवानी की जैस्मिन को PM ने दी बधाई: बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने पर कहा-आपका प्रदर्शन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, पोलैंड की बॉक्सर को हराया – Bhiwani News

भिवानी की जैस्मिन को PM ने दी बधाई:  बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने पर कहा-आपका प्रदर्शन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, पोलैंड की बॉक्सर को हराया – Bhiwani News


PM नरेंद्र मोदी ने भिवानी बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया को बधाई दी

इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भिवानी निवासी बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने जैस्मिन के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे आने वाले समय में अन

.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि “विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में 57 किग्रा भार वर्ग में जीत के लिए बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया को बधाई। उनका शानदार प्रदर्शन अनगिनत एथलीटों को प्रेरित करेगा। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा डाली गई पोस्ट

भिवानी की तीन बॉक्सरों ने जीते मेडल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की तीन बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए हैं। भिवानी की जैस्मिन लेम्बोरिया ने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।

जैस्मिन 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही हैं और इस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। वहीं नूपुर श्योराण ने सिल्वर मेडल और पूजा बोहरा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

भिवानी के लिए यह उपलब्धि गर्व का पल है और तीनों बॉक्सरों की जीत पर पूरा शहर खुशियों से झूम रहा है।

बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया

बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया

कई मेडल जीत चुकी जैस्मिन इससे पहले भी बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था।



Source link