Last Updated:
Dairy Business Idea: अगर आप भी मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट की ये टिप्स आपके लिए जरूरी हैं. जानें असली और नकली मुर्रा भैंस की पहचान के आसान तरीके.
भारत में मुर्रा भैंस सबसे मशहूर नस्ल मानी जाती है, क्योंकि यह एक बार में औसतन 12 से 15 लीटर तक दूध देती है. यही वजह है कि ज्यादातर पशुपालक इसी नस्ल को पालना पसंद करते हैं. अगर आप भी मुर्रा भैंस खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ खास बातें हैं जिनसे आप असली मुर्रा भैंस को पहचान सकते हैं. आइए, आज हम आपको विस्तार से बताते हैं कि असली मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें.
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी से बात की तो उन्होंने कहा कि सबसे अधिक किसान और पशुपालन का व्यवसाय करने वाले लोगों की पहली पसंद मुर्रा नस्ल की भैंस होती है, क्योंकि यह भैंस महंगी भी होती है और यह दूध भी अधिक देती है. इससे कमाई भी अच्छी होती है, इसलिए सबसे अधिक किसान और व्यवसाय करने वाले लोग इसी भैंस को खरीदना पसंद करते हैं. यदि आप भी मुर्रा भैंस खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आप तीन तरीके से उसकी आसानी से पहचान कर सकते हैं.
सबसे पहले मुर्रा भैंस के सिंग छोटे चपटे और पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं. एकदम काले रंग की होती है. इसके अलावा मुर्रा भैंस की पूंछ लगभग 6 इंच लंबी होती है. मुर्रा का शरीर भारी पच्चर जैसे आकार का होता है और गर्दन पतली और लंबी होती है. मुर्रा भैंस के कान अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं. इसकी लंबाई लगभग 148 सेमी ऊंचाई 133 सेमी होती है. यह पांच तरीके हैं जिससे आप मुर्रा भैंस को पहचान सकते हैं.
एक दिन में दूध देती है 20 से 25 लीटर
मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 20 से 25 लीटर दूध देती है. यह अधिक दूध होता है, उसको बेचकर पशुपालक अच्छा पैसा कमाते हैं. इसलिए इसी भैंस को पालने के लिए सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है. आप भी यदि खरीदने जा रहे हैं तो यह पांच बातों से मुर्रा भैंस की असली पहचान कर सकते हैं.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें