Last Updated:
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई एसयूवी Victoris लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस कार को भारत और ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
सुरक्षा पर डबल भरोसा
मारुति सुज़ुकी Victoris को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि इसे सुरक्षा के मामले में डबल भरोसा मिला है. भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग हासिल करना इसे और भी खास बना देता है. इसका मतलब यह है कि Victoris न सिर्फ फीचर्स और डिजाइन में दमदार है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्टि देने वाली कार है.
मारुति सुजुकी ने Victoris की कीमत का खुलासा कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10.49 लाख रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹19.98 लाख तक जाती है. कंपनी ने इसे ‘Got It All’ टैगलाइन के साथ पेश किया है. कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह एसयूवी मिड-रेंज सेगमेंट में सीधे कई बड़ी कंपनियों को टक्कर देती नजर आ रही है.
डिजाइन और फीचर्स का कमाल
Victoris का डिजाइन प्रीमियम और स्पोर्टी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. इसे खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके इंटीरियर में पहली बार ‘Theatre on Wheels’ कॉन्सेप्ट दिया गया है. इसमें Infinity by Harman का 8-स्पीकर सेटअप और Dolby Atmos 5.1 सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है, जो सफर को एकदम सिनेमाई अनुभव देता है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें