विदिशा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन: बीमा राशि, खाद और फसल खरीदी पर मांगा समाधान; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Vidisha News

विदिशा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन:  बीमा राशि, खाद और फसल खरीदी पर मांगा समाधान; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Vidisha News


विदिशा में भारतीय किसान संघ ने नीमताल स्थित गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया, जहां किसान नेताओं ने आमसभा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। बीमा राशि, खाद, मुआवजा और फसल खरीदी से जुड़ी परेशानियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

.

जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में किसानों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अंशुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। भगवान बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों ने बीमा में प्रीमियम से भी कम राशि मिलने और अतिवृष्टि से खरीफ फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की।

विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन किया।

मंडी परिसर में ही हो नीलामी

किसान संघ ने कृषि मंडियों में धर्मकांटे से उपज तौलने और नीलामी व भुगतान मंडी परिसर में ही कराने की मांग की। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए और धान का 3500 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग भी रखी गई। मुख्यमंत्री ट्रांसफॉर्मर अनुदान योजना को पुनः शुरू करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।



Source link