12 जेसीबी से 300 बीघा जमीन से कब्जा हटाया: गुना में 100 लोगों की टीम पहुंची; भूमि विवाद में 1 आदिवासी की मौत हुई थी – Guna News

12 जेसीबी से 300 बीघा जमीन से कब्जा हटाया:  गुना में 100 लोगों की टीम पहुंची; भूमि विवाद में 1 आदिवासी की मौत हुई थी – Guna News


जमीन पर लगी मक्का की फसल को JCB से उजाड़ दिया गया।

गुना के बमोरी इलाके में फॉरेस्ट की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अब वन विभाग की टीम ने फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाया है। 12 JCB लेकर 100 लोगों को टीम मैदान में उतरी और 300 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटवाया। इसी जमीन पर विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो ग

.

बमोरी इलाके के चाकरी में भील समुदाय रहता है। वहीं चिकारी गांव में भिलाला समुदाय है। दोनों पक्षों में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को समाज की पंचायत बैठी थी। पंचायत में दोनों ही पक्षों ने जमीन पर अपना अपना दावा किया।

पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी विवाद को शांत कराने के उद्देश्य से मौके पर तैनात थे। इसी दौरान कुछ लोगों को समझौते की शर्तें पसंद नहीं आई और एक तरफ से पथराव शुरु हो गया। पुलिस और विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों ओर से मौजूद भारी समुदाय ने पथराव फेंकना शुरू किया। कुछ लोग अपने साथ गोफना लेकर गए थे, जिससे पत्थर फेंके गए।

इसी दौरान एक व्यक्ति के सीने में आकर तीर लगा। वह सीधा दिल में घुसा। कुछ पत्थर भी उसे लगे। इससे वह जमीन पर ही बैठ गया और वहीं ढेर हो गया। उसकी पहचान गंगाराम भील (42) वर्ष के रूप में हुई। उसकी बॉडी 16 घंटे तक गांव में ही पड़ी रही।

रात होने के कारण कोई गांव में नहीं घुस पाया। बुधवार सुबह 9 बजे एम्बुलेंस गांव के अंदर पहुंची और बॉडी को लेकर आई। SDM की मॉनिटरिंग में शव को बमोरी अस्पताल लाया गया।

बमोरी अस्पताल में पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार और समाज वाले शव लेकर सीधे बमोरी के चौराहे पर आ गए। यहां शव को चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद जाम हटाया। इसके बाद शव को गांव लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इस मामले में बमोरी थाने में पहली FIR दर्ज की गई। FIR से यह भी खुलासा हुआ कि गंगाराम भील के दिल में तीर किसने मारा था। पुलिस ने मामले में 16 नामजद और अन्य लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, घटना के बाद आरोपी पक्ष गांव छोड़कर भाग गया।

बमोरी पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिशें दी। बमोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने नान सिंह पुत्र केरु भिलाला उम्र 45 साल, राजेश पुत्र सोमला भिलाला उम्र 34 साल, बेस्ता पुत्र नबल भिलाला उम्र 45 साल, लाल सिंह पुत्र किशन भिलाला उम्र 32 साल और अरविन्द पुत्र धर्मेन्द्र भिलाला उम्र 18 साल निवासी ग्राम छिकारी थाना बमोरी को गिरफ्तार कर लिया था।

बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचा था।

300 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण इस पूरे मामले के सात दिन बात प्रशासन ने फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार को राजस्व, वन विभाग और पुलिस की लगभग 100 अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम चाकरी गांव पहुंची। टीम 12 JCB अपने साथ ले गई थी। इसके जरिए लगभग 300 बीघा जमीन पर बोई गई मक्का की फसल को JCB से नष्ट कर दिया गया है। साथ ही आगे अतिक्रमण न हो, इसके लिए ट्रेंच खोदे गए हैं।



Source link