6-0 का जवाब तो …भारत से हार पर पाक गेंदबाज को लगी मिर्ची

6-0 का जवाब तो …भारत से हार पर पाक गेंदबाज को लगी मिर्ची


Last Updated:

तेज़ गेंदबाज़ आमिर जमाल ने X (पहले ट्विटर) पर भारत, सूर्यकुमार, बीसीसीआई और भारत सरकार की आलोचना की.जमाल यहीं नहीं रुके उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर भी कटाक्ष किया जमाल ने ‘6-0’ का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब, जो लोग नहीं जानते, उनके लिए यह है कि पाकिस्तानी वायुसेना झड़प के दौरान 6 भारतीय विमानों को मार गिराने में कामयाब रही,जबकि भारतीय वायुसेना कोई नुकसान नहीं पहुँचा पाई.

हार के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर जमाल के ट्वीट से होगा बवाल
नई दिल्ली. भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद जारी है. पहले, भारतीय जनता की ओर से मैच का बहिष्कार करने की मांग की गई थी, लेकिन मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चला. हालाँकि, मैच के बाद, पाकिस्तानी पक्ष की ओर से आलोचना हो रही है. 7 विकेट से जीत के बाद, किसी भी भारतीय खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ सदस्य ने विपक्षी टीम से हाथ नहीं मिलाया.

इससे पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नाराज़ हो गए और मैच के बाद हुए इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए. पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह निराश हैं. साथ ही, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया, जिससे मामला राजनीतिक हो गया. बात यहीं तक रुक जाती तो गनीमत थी. पाकिस्तान के तेज गेदबाज ने इस घटना के बाद जो किया वो एक नए विवाद को जन्म देगा जिससे आने वाले रविवार को होने वाला मुकाबला में तनाव बढ़ने की संभावना है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हद पार की, ऑपरेशन सिंदूर का मज़ाक उड़ाया

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में,सूर्यकुमार ने कहा कि भारत ने दुबई में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर उसे ‘करारा जवाब’ दिया. इस सब से पाकिस्तानी जनता और यहाँ तक कि क्रिकेटर भी नाराज़ हैं. उनके वर्तमान दाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आमिर जमाल ने X (पहले ट्विटर) पर भारत, सूर्यकुमार, बीसीसीआई और भारत सरकार की आलोचना की.जमाल यहीं नहीं रुके उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर भी कटाक्ष किया जमाल ने ‘6-0’ का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब, जो लोग नहीं जानते, उनके लिए यह है कि पाकिस्तानी वायुसेना झड़प के दौरान 6 भारतीय विमानों को मार गिराने में कामयाब रही,जबकि भारतीय वायुसेना कोई नुकसान नहीं पहुँचा पाई.

जमाल का भड़काने वाला ट्वीट 

इस सिद्धांत का खंडन किया जा चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर ज़्यादातर पाकिस्तानी यूज़र्स इसका इस्तेमाल करते हैं जमाल भी उनमें से एक हैं. खैर, खेल भावना की बात करें तो भारत में इन चीज़ों की हमेशा कमी रहेगी. मैच के बाद स्काई प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी, जहाँ उन्होंने कहा कि सरकारी बीसीसीआई भी उचित जवाब देने के लिए तैयार है. यह कोई जवाब नहीं है. यह क्रिकेट का खेल है और अगर आप वाकई जवाब देना चाहते हैं, तो आपके पास मौका था जब 6-0 हुआ था उन लोगों पर दया आती है जो अभी भी खुद को भारतीय साबित कर रहे हैं.

homecricket

6-0 का जवाब तो …भारत से हार पर पाक गेंदबाज को लगी मिर्ची



Source link