PAK टीम के बाद PCB चीफ की बारी, फाइनल में पहुंचा भारत तो… SKY का प्‍लान तैयार

PAK टीम के बाद PCB चीफ की बारी, फाइनल में पहुंचा भारत तो… SKY का प्‍लान तैयार


Last Updated:

India vs Pakistan Asia Cup 2025: नो-हैंडशेक विवाद पर पीसीबी चीफ के तेवरों को देखते हुए टीम इंडिया का रुख सख्‍त है. सूत्रों के मुताबिक
भारत ने साफ किया कि एशिया कप 2025 में अगर भारत पहुंचा तो वो मोहसिन नकवी से दूरी रखेगा और ट्रॉफी खुद उठाएगा.

PAK टीम के बाद PCB चीफ की बारी, फाइनल में पहुंचा भारत तो… SKY का प्‍लान तैयारभारत ने अपनी तैयारी पक्‍की कर ली है. (News18)
नई दिल्‍ली. एशिया कप 2025 में हाथ मिलाने के विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लगातार विरोध और धमकियों के बाद अब टीम इंडिया ने भी अपने तेवर साफ कर दिए हैं. पीटीआई की रिपोट के मुताबिक, अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल में पहुंचता है, तो सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ स्‍टेज शेयर नहीं करेंगे. यानी ट्रॉफी लेने के वक्‍त टीम इंडिया नकवी से दूरी बनाए रखेगी.

ज्‍यादा हवा में उड़ रहे PCB चीफ
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब ग्रुप-ए के मुकाबले में भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्‍तान के सलमान आगा ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया. PCB का आरोप है कि मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने भारतीय टीम के दबाव में आकर यह निर्देश दिया था. पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने बाकायदा ACC में शिकायत की, जिसके बाद PCB ने मामला ICC तक पहुंचा दिया. उन्‍होंने पायकॉफ्ट को रेफरी पैनल से हटाने की मांग करते हुए धमकी दी कि अगर उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो पाकिस्‍तान एशिया कप बीच में ही छोड़ देगा.

सूर्यकुमार एंड कंपनी दिखाएगी औकात
BCCI इस बार बैकफुट पर जाने के मूड में नहीं है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय बोर्ड ने साफ संकेत दिए हैं कि नकवी के आरोपों और रवैये का जवाब फाइनल में दिया जाएगा. खास बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रॉफी सेरेमनी को लेकर विवाद हुआ हो. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. उस वक्‍त भारत ने खिताब जीता था, लेकिन टूर्नामेंट का होस्‍ट पाकिस्‍तान था. जब भारत ने मैच जीता तो PCB चीफ स्‍टेज पर नजर ही नहीं आए थे.

नकवी के हाथ से नहीं लेंगे ट्रॉफी
अब एशिया कप में हालात उलटे हो गए हैं. PCB जहां हर दिन नई धमकी देकर माहौल गर्म कर रहा है, वहीं टीम इंडिया ने इस विवाद का जवाब खेल के मैदान के साथ-साथ मंच पर भी देने की तैयारी कर ली है. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने के बजाय खिलाड़ी सीधा कप उठाएंगे, ताकि यह संदेश साफ रहे कि मैदान के बाहर के विवादों से टीम इंडिया अपनी गरिमा से कोई समझौता नहीं करेगी.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

PAK टीम के बाद PCB चीफ की बारी, फाइनल में पहुंचा भारत तो… SKY का प्‍लान तैयार



Source link