पीएम के कार्यक्रम में रतलाम से जाएंगे 11 हजार लोग: 85 बसों समेत 700 से अधिक वाहन लगाए; व्यवस्था देखने आए सीएम सचिवालय के उपसचिव – Ratlam News

पीएम के कार्यक्रम में रतलाम से जाएंगे 11 हजार लोग:  85 बसों समेत 700 से अधिक वाहन लगाए; व्यवस्था देखने आए सीएम सचिवालय के उपसचिव – Ratlam News


ई-दक्ष केंद्र में सीएम सचिवालय कार्यालय उपसचिव संदीप केरकेट्‌टा, कलेक्टर राजेश बाथम के साथ व्यवस्था व वाहनों की जानकारी लेते हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला में ‘पीएम मित्र पार्क’ का शुभारंभ करने आ रहे है। पीएम के कार्यक्रम के लिए रतलाम जिले से 11 हजार लोग शामिल होंगे। रतलाम से 85 बसों समेत अन्य करीब 700 से अधिक वाहनों से लोगों को लेकर जाएंगे। इसक

.

कैबिनेट मंत्री काश्यप को बनाया समन्वयक

धार जिले के बदनावर क्षेत्र के भैंसोला में पीएम के दौरे को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप को कार्यक्रम का समन्वयक बनाया है। इस कारण रतलाम से बड़ी संख्या में शहर समेत जिले के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे।

रतलाम में ई-दक्ष केंद्र से प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय से फीडबैक लेते अधिकारी व अन्य।

जिले से लोगों को ले जाने के लिए भी पार्टी स्तर पर व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुटा रहा। रतलाम जनपद कार्यालय परिसर में बने ई-दक्ष केंद्र में जिला पंचायत के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों से लोगों को वाहनों के द्वारा ले जाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिवों समेत अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

उपसचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

सीएम सचिवालय कार्यालय के उपसचिव संदीप केरकेट्‌टा भी मंगलवार दोपहर रतलाम पहुंचे। ई-दक्ष केंद्र में पीएम के कार्यक्रम में लोगों के लिए ले जाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कलेक्टर राजेश बाथम व अन्य अधिकारियों से ली। बता दें कि, उपसचिव पूर्व में रतलाम में जिला पंचायत सीईओ रहे चुके है।

ने कलेक्टर राजेश बाथम के साथ हाल ही में रेनोवेशन किए गए गुलाब चक्कर को भी देखा।

ने कलेक्टर राजेश बाथम के साथ हाल ही में रेनोवेशन किए गए गुलाब चक्कर को भी देखा।

रतलाम में होगा सीधा प्रसारण

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार सुबह 11.45 बजे से रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा।

जाने कहां कितने वाहन लगाए

नगरीय निकाय/ जनपद तूफान/टवेरा बस
नगर निगम रतलाम 25
जनपद पंचायत रतलाम 259 15
जनपद पंचायत जावरा 140 10
जनपद पंचायत आलोट 85 4
जनपद पंचायत बाजना 80 5
जनपद पंचायत पिपलौदा 60 10
जनपद पंचायत सैलाना 110 10
नगर परिषद जावरा 5



Source link