विदिशा के सांदीपनि विद्यालय में बस सेवा बंद: डेढ़ महीने से 55 बच्चे नहीं पहुंच पा रहे स्कूल, डीईओ बोले-दो दिन में शुरू कर देंगे – Vidisha News

विदिशा के सांदीपनि विद्यालय में बस सेवा बंद:  डेढ़ महीने से 55 बच्चे नहीं पहुंच पा रहे स्कूल, डीईओ बोले-दो दिन में शुरू कर देंगे – Vidisha News


विदिशा में सांदीपनि विद्यालय की बस सेवा बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के 55 बच्चों की शिक्षा पर संकट आ गया है। पिछले डेढ़ महीने से बस सेवा ठप है, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है।

.

आज कई बच्चे स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुंचे और बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की। यह बस गांव-गांव जाकर बच्चों को स्कूल लाती थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यह सेवा बंद हो गई है।

बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

अभिभावकों ने जताई चिंता

ब्रजेश मीना ने बताया कि उन्होंने बच्चों का एडमिशन बस सुविधा को देखकर कराया था, लेकिन अब महीनों से बस नहीं आ रही है। अरिहंत कुशवाह ने कहा कि सरकार सबको शिक्षा देने का दावा करती है, पर बच्चे स्कूल ही नहीं पहुंच पा रहे हैं।

दो दिन में बस सेवा शुरू हो जाएगी

जिला शिक्षा अधिकारी एसपी जाटव ने कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ने से वाहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दो दिन में बस सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक बच्चों को राहत पहुंचाता है।



Source link