INOX के सिद्धार्थ जैन को मिली पहली इंडिया की पहली टेस्ला कार, बोले- सपने सच होते हैं!

INOX के सिद्धार्थ जैन को मिली पहली इंडिया की पहली टेस्ला कार, बोले- सपने सच होते हैं!


Last Updated:

INOX ग्रुप के सिद्धार्थ जैन ने इंडिया इंक की पहली टेस्ला कार की डिलीवरी ली, एलन मस्क को समर्पित पोस्ट किया. भारत में टेस्ला को BYD और विनफास्ट से चुनौती मिल रही है.

सिद्धार्थ जैन को मिली पहली इंडिया की पहली टेस्ला कार, बोले- सपने सच होते हैं!
नई दिल्ली. सोमवार को INOX ग्रुप के कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ जैन ने घोषणा की कि उन्होंने ‘इंडिया इंक‘ की पहली टेस्ला कार की डिलीवरी हासिल की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस इलेक्ट्रिक कार को हासिल करने पर अपनी खुशी जाहिर की. जैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “यह आपके लिए है एलन मस्क!!! मैं इंडिया इंक की पहली टेस्ला की डिलीवरी पाकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैंने 2017 में टेस्ला फ्रेमोंट फैक्ट्री का दौरा करने के बाद से इस कीमती पल का इंतजार किया है! सपने सच होते हैं!” 

इंडिया में टेस्ला

भारत में टेस्ला ने हाल ही में अपनी बिजनेस शुरू किया है. टेस्ला के लिए बिजनेस के लिहाज से भारत बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. क्योंकि, चीन और यूरोप में टेस्ला की सेल लगातार गिर रही है. इन दोनों ही बाजारों में टेस्ला को चीन की BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है. कई बाजारों में बीवाईडी ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ला की कठिन यात्रा

भारत में भी टेस्ला की यात्रा कठिन होने वाली है. क्योंकि, हाल ही में वियतनाम की विनफास्ट ने भी भारत में एंट्री की है. इसके अलावा बीवाईडी भी भारत में लगातार अपने पांव पसार रही है. टेस्ला को भी भारत में धीमी शुरुआत मिली है. बुकिंग की रफ्तार कंपनी की उम्मीद से काफी कम है.

विवादों में घिरी टेस्ला

टेस्ला बीते काफी समय से विवादों में भी घिरी रही है. एलन मस्क ट्रंप से नजदीकियां और फिर बढ़ती दूरियों के बीच टेस्ला कई विवादों में रही है. जिसका सीधा असर इसकी सेल पर भी पड़ा है. यह देखना दिलचस्प हो गया है कि भारत में टेस्ला की यात्रा कैसी रहेगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

सिद्धार्थ जैन को मिली पहली इंडिया की पहली टेस्ला कार, बोले- सपने सच होते हैं!





Source link