Last Updated:
INOX ग्रुप के सिद्धार्थ जैन ने इंडिया इंक की पहली टेस्ला कार की डिलीवरी ली, एलन मस्क को समर्पित पोस्ट किया. भारत में टेस्ला को BYD और विनफास्ट से चुनौती मिल रही है.

भारत में टेस्ला ने हाल ही में अपनी बिजनेस शुरू किया है. टेस्ला के लिए बिजनेस के लिहाज से भारत बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. क्योंकि, चीन और यूरोप में टेस्ला की सेल लगातार गिर रही है. इन दोनों ही बाजारों में टेस्ला को चीन की BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है. कई बाजारों में बीवाईडी ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है.
I am beyond thrilled to receive India Inc’s 1st @Tesla !I have been waiting for this precious moment ever since I visited the Tesla Fremont factory in 2017!
टेस्ला की कठिन यात्रा
टेस्ला बीते काफी समय से विवादों में भी घिरी रही है. एलन मस्क ट्रंप से नजदीकियां और फिर बढ़ती दूरियों के बीच टेस्ला कई विवादों में रही है. जिसका सीधा असर इसकी सेल पर भी पड़ा है. यह देखना दिलचस्प हो गया है कि भारत में टेस्ला की यात्रा कैसी रहेगी.