बिजौरी के पूर्व सरपंच पर FIR का विरोध: ​​​​​राठौर समाज के लोगों ने एसपी को दिया ज्ञापन; महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग – Sehore News

बिजौरी के पूर्व सरपंच पर FIR का विरोध:  ​​​​​राठौर समाज के लोगों ने एसपी को दिया ज्ञापन; महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग – Sehore News



सीहोर के ग्राम बिजौरी में पूर्व सरपंच दीपेश राठौर के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को लेकर राठौर समाज और अन्य समुदाय के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। समाज के लोगों ने इस FIR को गलत बताते हुए ज्ञापन दिया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

.

समाजजन बोले- शिकायत तथ्यहीन और पक्षपातपूर्ण

ज्ञापन सौंपने से पहले समाज के लोगों ने शहर में नारेबाजी की और मामले को लेकर रोष जताया। राठौर समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम बिजौरी में रहने वाले पूर्व सरपंच दीपेश राठौर के खिलाफ कुछ दिन पहले एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। समाज का आरोप है कि यह शिकायत तथ्यहीन और पक्षपातपूर्ण है।

दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में समाज ने FIR की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले में न्यायसंगत कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में समाज के कई वरिष्ठ लोग और महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने सभी को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।



Source link