मंडला में सीआरपीएफ 148वीं बटालियन पुलिस लाइन मुख्यालय पर 17 सितंबर बुधवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से वाहनों और औजारों की पूजा-अर्चना की गई।
.
कार्यक्रम में कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि की उपस्थिति में विधिवत पूजा संपन्न हुई। इसके बाद अधिकारियों और जवानों ने सामूहिक रूप से हवन किया। अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने भाग लिया।
कमांडेंट सारंगपाणि ने इस अवसर पर अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कई विभागों में शस्त्रों से अधिक अस्त्रों का महत्व होता है। शाम को अन्य कार्यक्रम और बड़ा खाने का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान वाहनों की भी पूजा की गई।
इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट अमरी प्रसाद, उप कमांडेंट मनोरंजन कुमार, एसएमओ डॉ. भाग्यलक्ष्मी एस सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।

