रीवा सांसद ने बच्चों को रगड़-रगड़ कर नहलाया- VIDEO: सेवा पखवाड़ा में बड़ागांव पंचायत पहुंचे, कपड़े धोए और नाखून भी काटे – Rewa News

रीवा सांसद ने बच्चों को रगड़-रगड़ कर नहलाया- VIDEO:  सेवा पखवाड़ा में बड़ागांव पंचायत पहुंचे, कपड़े धोए और नाखून भी काटे – Rewa News



रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज सुर्खियों में आ गया। सेवा पखवाड़ा के तहत वे रीवा जिले की बड़ागांव पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया, उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े साफ किए।

.

सांसद मिश्रा ने बच्चों को नहलाते समय ग्रामीण महिलाओं को भी समझाया कि बच्चों को सही ढंग से नहलाना और कपड़े साफ करना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है, और साफ-सुथरे रहकर ही स्वस्थ जीवन संभव है।

बच्चों को स्कूल भेजने की पहल

नहलाने और कपड़े धोने के बाद सांसद ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार किया। उन्होंने माता-पिता से भी कहा कि वे पढ़ाई के साथ बच्चों की स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा- “जब बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे शिक्षा के महत्व को समझ पाएंगे।”

पहले भी कर चुके हैं ऐसी पहल

यह पहली बार नहीं है जब सांसद मिश्रा ने चर्चा बटोरी हो। इसके पहले वे स्वच्छता अभियान के तहत खुद हाथों से शौचालय साफ कर चुके हैं। उस समय भी उनका यह कदम खूब चर्चा में रहा था।

गांव में मौजूद लोग सांसद को बच्चों को नहलाते और कपड़े धोते देख हैरान रह गए। लोगों ने कहा कि आमतौर पर सांसदों को इस रूप में नहीं देखा जाता।



Source link