बैतूल के सुरगांव में निवासी 50 वर्षीय की शख्स का शव बुधवार को खेत में संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों ने बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे घर के पीछे बने खेत में घास काटने गए थे, लेकिन दोपहर बाद उनका शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने शरीर पर मिले चोट और जल
.
घास काटने गए, खेत में मिला शव
परिजनों ने बताया कि देवराव पिता बिशन अलोने (50) बुधवार सुबह खेत में जाते समय अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। इसके बाद करीब 10 बजे बेटी मुस्कान खेत पर उन्हें देखने गई, लेकिन वह वहां नहीं मिले।
दोपहर 12 बजे जब फिर से सभी परिजन खेत पहुंचे तो मक्का की फसल के बीच उनका शव मिला। उनके सिर और आंख पर गहरी चोट थीं, जबकि शरीर के कई हिस्सों पर जलने के निशान पाए गए।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस जांच में हत्या की आशंका
सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और देवराव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस ने परिजनों से चर्चा कर हत्या की वजह जानने की कोशिश की है, लेकिन अब तक उन्होंने किसी भी तरह की रंजिश या रुपए के लेनदेन जैसी बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बैतूल में मजदूरी करता थे
परिजनों ने बताया कि देवराव अलोने बैतूल के रैन बसेरे में मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी निकिता अलोने, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हेमराज जेएच कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है।
टीआई अंजना धुर्वे ने बताया-

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। खेत में संघर्ष के निशान और खून पाया गया, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है, जांच जारी है।