जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग और MP सरकार पर साधा निशाना, विधायक संजय पाठक को भी घेरा

जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग और MP सरकार पर साधा निशाना, विधायक संजय पाठक को भी घेरा


Last Updated:

Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश के कटनी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. वहीं, चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया…

कटनी में जीतू पटवारी.
रिपोर्ट: नारायण गुप्ता

Katni News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी में चुनाव आयोग और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोकतंत्र की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयुक्त के चयन की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की. पटवारी ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए गए सवाल जायज हैं, क्योंकि आयोग की निष्पक्षता संदिग्ध हो चुकी है.

पटवारी ने प्रदेश सरकार की खनन नीतियों को लेकर भी तीखा हमला किया. आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में रेत, शराब और बजरी माफिया का बोलबाला है. मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा, वह खनन माफिया के सामने बेबस हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. पटवारी ने कहा, इन माफियाओं के कारण प्रदेश की प्राकृतिक संपदा लूटी जा रही है और जनता त्रस्त है.

विधायक संजय पाठक को घेरा
इस दौरान पटवारी ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक पर भी सीधा प्रहार किया. एक जज की टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्होंने पाठक की भूमिका पर सवाल उठाए. साथ ही आदिवासी जमीन खरीद मामले में भी पाठक को कठघरे में खड़ा किया. पटवारी ने कहा, संजय पाठक के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए.

कार्यकर्ता एकजुट हों…
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जोर देकर कहा, उनकी पार्टी लोकतंत्र और आदिवासी हितों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के मुद्दों को उठाने का आह्वान किया. इसके अलावा किसानों का भी मुद्दा उठाया. कहा, किसानों के साथ भी छल हो रहा है. उनको समय पर डीएपी और यूरिया नहीं मिल रही है. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. किसानों की फसल प्रभावित हो रही है. प्रदेश सरकार किसानों का परेशान कर रही है. बिक्री केंद्रों पर लाठियां चल रही हैं.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग और MP सरकार पर साधा निशाना, विधायक संजय पाठक को घेरा



Source link