नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट


Last Updated:

Narmada Parikrama: नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी कहा जाता है. अब नदी की परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक होने वाली है. लगभग 2000 किमी लंबे तट पर ईको फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट बनाए जाएंगे. साथ ही मंदिरों और आश्रमों की मैपिंग से यात्रियों को ऑनलाइन जानकारी आसानी से मिलेगी.

नर्मदा परिक्रमा सदियों से संतों और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक रही है. यह परिक्रमा अब आधुनिक सुविधाओं के साथ और सरल बनेगी. अब तक यात्रियों को कठिन रास्तों और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ता था लेकिन सरकार की नई योजना इन समस्याओं का समाधान लाने वाली है.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के 2000 किमी लंबे तट पर ईको फ्रेंडली टॉयलेट, रेस्ट हाउस और सुरक्षित मार्ग बनाने की योजना तैयार की है. लोक निर्माण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अपने-अपने क्षेत्र में इस काम को अंजाम देंगे.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

इससे पहले परिक्रमा मार्ग पर कंक्रीट निर्माण की योजना बनाई जा रही थी लेकिन संत समाज ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि यह परिक्रमा मार्ग की पवित्रता और प्राकृतिक स्वरूप को बिगाड़ देगा. इसके बाद योजना को पूरी तरह ईको फ्रेंडली दिशा दी गई.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में यात्रियों के लिए ठहरने, भोजन और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं बनाई जाएंगी. घाटों और मंदिरों का जीर्णोद्धार भी ईको-फ्रेंडली सिद्धांतों पर किया जाएगा.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

इस योजना की शुरुआत अमरकंटक से होगी, जहां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. हालांकि निर्माण कार्य की शुरुआत खरगोन की धार्मिक और पवित्र नगरी महेश्वर ओर ओंकारेश्वर से की जाएगी. यह मार्ग श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव देगा.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

पंचायत विभाग ने मनरेगा के तहत एक सॉफ्टवेयर की मदद से पूरे परिक्रमा मार्ग का सर्वे लगभग पूरा कर लिया है. इसमें कच्ची सड़क, पक्के मार्ग और पुलिया को चिह्नित किया गया है. जिनकी हालत खराब है, उन्हें बारिश के बाद सुधारने का काम शुरू होगा.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

परिक्रमा मार्ग में आने वाले सभी मंदिरों, आश्रमों और सामाजिक भवनों की भी मैपिंग की गई है. यात्रियों को इन स्थानों की जानकारी ऑनलाइन और रास्तों पर लिखित रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. इससे परिक्रमा करने वालों को मार्ग ढूंढने में परेशानी नहीं होगी.

Maheshwar Narmada Ghat, अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Mp govt

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने परिक्रमा मार्ग में रेडी-टू-स्टे आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चातुर्मास करने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध भी किए जाएंगे. यह सुविधा पूरे मार्ग पर धीरे-धीरे लागू होगी.

अमरकंटक नर्मदा उद्गम, नर्मदा परिक्रमा मार्ग विकास योजना, online narmda parikrama marg details, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, Narmada river, Mp govt

महेश्वर और ओंकारेश्वर से शुरू होने वाली यह पहल न केवल परिक्रमा वासियों को सुविधा देगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार और पर्यटन के नए अवसर पैदा करेगी. इससे नर्मदा नदी की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट



Source link