बघवार-बाणसागर रोड पर हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर: पांच लोग घायल, तीन युवक गंभीर रूप से चोटिल – Sidhi News

बघवार-बाणसागर रोड पर हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर:  पांच लोग घायल, तीन युवक गंभीर रूप से चोटिल – Sidhi News


सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिपराव चौकी के भैसरहा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। बघवार-बाणसागर रोड पर एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से चोटि

.

जानकारी के अनुसार, ऑटो वाहन क्रमांक MP19 MZ 0953 और बाइक क्रमांक MP19 ZB 2951 भैसरहा गांव के पास टकरा गए। बाइक पर सवार बालकरण प्रजापति, राम विकास प्रजापति और मुन्ना प्रजापति गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, ऑटो में सवार दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो बाणसागर से बघवार की ओर जा रहा था, जबकि बाइक कंधवार से मैहर की दिशा में बढ़ रही थी। टक्कर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

बाइक सवार तीनों गंभीर घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से रामपुर नैकिन अस्पताल भेजा गया। ऑटो में सवार दो अन्य घायल व्यक्ति किसी अन्य वाहन से इलाज के लिए रीवा रवाना हुए, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को टक्कर की मुख्य वजह माना जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link