बालाघाट पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
बालाघाट पुलिस ने एक नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब 14 वर्षीय पीड़िता गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए पोट्रेट और उसके स्कूल के एक पुराने दोस्त की मदद ली। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष
.
पुलिस ने पोट्रेट और सीसीटीवी फुटेज से पहचान की
टीम ने गहन जांच की, जिसमें लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पोट्रेट के आधार पर नागपुर के कई निर्माण स्थलों की तलाशी ली गई। पीड़िता द्वारा बताए गए नाम और पोट्रेट के आधार पर चार से पांच संदिग्धों की पहचान की गई। पुलिस ने संदिग्धों के वीडियो, उनके आवास और आवाज रिकॉर्ड कर पीड़िता और उसकी मां को दिखाए।
इसके बाद चांगोटोला थाना क्षेत्र के बरखो निवासी 24 वर्षीय आरोपी इतवारी उर्फ राजा पिता पुन्नुलाल धुर्वे की पहचान हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग से जुड़े इस मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
विशेष टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी को पकड़ा
थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि फरवरी 2025 में खेत में बकरियां चराने गई नाबालिग के साथ हुए रेप के मामले में लामता पुलिस ने पॉक्सो और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ग्रामीण क्षेत्र की बालिका के साथ हुई इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी की शिनाख्त और गिरफ्तारी में सहायक उपनिरीक्षक बखतसिंह परते, तिलकचंद दुरूगकर, आरक्षक सतेंद्र बघेल, ओमप्रकाश बोपचे, अजय नामदेव, सुरेंद्र चौधरी और महिला आरक्षक मनीषा पंचेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।